कोटा: जिले की रामगंजमंडी थाना पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने चोरी के आरोप में तीन युवकों को पकड़ा है। साथ ही चोरी की 25 बाइक व दो कार जब्त की है। आरोपी चोरी के वाहनों को गांव में ले जाकर छिपा देते थे। फिर कम दामों में वाहनों को गिरवी रखते या बेच देते थे।
CI मनोज कुमार ने बताया कि आरोपियों ने कई जिलों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। बदमाश भीड़भाड़ वाले इलाके से मौका देख कर वाहन चोरी करते थे। आरोपी सिकंदर (35) निवासी, तलाब गांव, अनन्तपुरा हाल निवासी नाहरगढ़,जिला बारां, अब्दुल फरीद (22) व यासीन मोहम्मद (27) निवासी हिरियाखेडी,खैराबाद, रामगंजमंडी को गिरफ्तार किया है।