कांग्रेस विधायक बिधूड़ी ने REET की CBI जांच पर सीएम गहलोत पर साधा निशाना, कहा – CM को डर, उनका मंत्री जेल चला जाएगा

0
433
REET

चित्तौड़गढ़ : अपने बड़बोलापन के कारण अक्सर चर्चा में रहने वाले बेगूं से कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी ने REET की सीबीआई जांच की मांग को लेकर सीएम अशोक गहलोत पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सीएम गहलोत अपने मंत्री के जेल जाने से डरते हैं, इस कारण REET की CBI जांच नहीं करा रहे। बिधूड़ी के बयान का VIDEO भी सामने आया है। वह पारसोली में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन के लोकार्पण समारोह में बतौर अतिथि बोल रहे थे।

इस दौरान पारसोली थाना पुलिस के खिलाफ बोलते-बोलते बिधूड़ी ने सीएम को भी घेर लिया। बिधूड़ी ने कहा कि थाने से डोडाचूरा चोरी हो गया। इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए थी। मुख्यमंत्री ही गृहमंत्री है, उन्हें सब को सस्पेंड करना चाहिए था। सबको भगाकर CBI जांच करानी चाहिए थी। सीएम REET मामले की जांच नहीं करवा सकते। कम से कम पारसोली थाने के मामले की तो जांच करवानी चाहिए थी। मैंने सीएम को लिखा है कि REET की CBI जांच को लेकर डर रहे हो क्योंकि कोई मंत्री जेल चला जाएगा, लेकिन पारसोली थाने की तो सीबीआई जांच करवा दो।’

विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी यही नहीं रुके। आगे उन्होंने कहा कि ‘जो नेता दो बार 50 हजार वोटों से हारा है, उसको मुख्यमंत्री ने राज्यमंत्री का दर्जा दे दिया और जीतने वाले को नीचे गिरा दिया। हम विधायक जीतेंगे तभी तो आप मुख्यमंत्री बनोगे। हमें हमारा कार्यकर्ता ही जिताएंगे। जब कार्यकर्ता ही मजबूत नहीं होगा, उसकी कोई सुनेगा नहीं तो हम भी कैसे जीतेंगे।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here