चित्तौड़गढ़: डोडाचूरा सप्लाई करने जा रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका साथी पुलिस को देख भाग निकला। आरोपी गाड़ी में डोडाचूरा लोड करके लेकर जाने की तैयारी कर रहा था। तभी पुलिस ने वहां खड़ी गाड़ी में से 371 किलो डोडाचूरा जब्त कर लिया।
थानाधिकारी ने बताया कि भट्खेड़ी गांव में डोडाचूरा सप्लाई करने की खबर मिली थी। इस पर एक टीम का गठन किया गया और गांव के एक खेत में दबिश दी गई। जहां पुलिस की गाड़ी को देखते ही खेत पर मौजूद एक व्यक्ति मौके से भाग निकला जबकि स्कॉर्पियो में बैठा व्यक्ति राशमी निवासी मुकेश पुत्र शंकरलाल अहीर पकड़ में आ गया। कार के पीछे उदयपुर का नंबर लगा हुआ था। गाड़ी की तलाशी ली तो उस स्कॉर्पियों में 16 प्लास्टिक के कट्टों में डोडाचूरा मिला। तौल करने पर 371 किलो डोडाचूरा पाया गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कपासन थानाधिकारी फूलचंद टेलर को सौंप दी। कार्रवाई करने वाली टीम में एएसआई देवी सिंह, एएसआई चांदमल, हेड कांस्टेबल शैतान सिंह, रावर सिंह, कॉन्स्टेबल चतरदान, अर्जुन, रामचंद्र, राकेश कुमार शामिल थे।