नई दिल्ली : सरकार इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख को आगे बढ़ाने पर विचार नहीं कर रही है। राजस्व सचिव तरुण बजाज ने कहा कि हमें उम्मीद है कि अधिकांश रिटर्न 31 जुलाई तक आ जाएंगे। बजाज ने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 20 जुलाई तक 2.3 करोड़ से अधिक रिटर्न दाखिल किए गए थे और संख्या बढ़ रही है।
पिछले वित्त वर्ष (2020-21) में 31 दिसंबर, 2021 तक करीब 5.89 करोड़ ITR दाखिल किए गए थे। यह ITR फाइल करने की बढ़ी हुई तारीख थी। बजाज ने कहा कि लोगों सोच रहे हैं कि हर बार तारीखें बढ़ा दी जाएंगी। इसलिए वे शुरू में रिटर्न भरने में थोड़े धीमे थे। लेकिन अब रोजाना हमें 15 लाख से 18 लाख के बीच रिटर्न मिल रहा है।