अजमेर : बांदनवाड़ा के पास नेशनल हाईवे पर गुरुवार देर रात चलते ट्रेलर में आग लग गई, इसमें ड्राइवर जिंदा जल गया। भिनाय थाना पुलिस ने ड्राइवर की बॉडी को हॉस्पिटल में रखवाया। जहां शुक्रवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। भीलवाड़ा की तरफ से जयपुर जा रहे ट्रेलर के केबिन में अचानक गुरुवार देर रात आग लग गई। ट्रेलर में मौजूद ड्राइवर जब तक वाहन को साइड में लगाता तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। वह गाड़ी से बाहर नहीं निकल पाया। आग में झुलसने से मौके पर ही मौत हो गई। ट्रेलर में आग लगने से हाईवे पर भी जाम लग गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया और फिर घटनास्थल पर पहुंची भिनाय पुलिस ने ट्रेलर में फंसे चालक की बॉडी को बमुश्किल बाहर निकाला।
चालक की पहचान भिनाय निवासी छीतर सिंह पुत्र भीमा से हुई है। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शुक्रवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। भिनाय थाना पुलिस आग लगने के कारणों को लेकर जांच में जुटी है।