उदयपुर : उदयपुर में कन्हैयालाल साहू की हत्या के 25 दिन बाद उनके दोनों बेटों ने सरकारी नौकरी ज्वाइन कर ली। 28 जून को कन्हैया की दुकान में घुसकर दो युवकों ने तालिबानी तरीके से ताबड़तोड़ हमला कर हत्या की थी। उनके दोनों बेटों ने निर्देशों का पालन करते हुए शुक्रवार को शुभ मुहूर्त देखकर कोषाधिकारी कार्यालय में कनिष्ठ सहायक के पद पर ज्वाइन किया।
दरअसल कन्हैयालाला साहू की निर्ममता से हुई हत्या के बाद राजस्थान सरकार ने परिवार के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए दोनों बेटों को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया था। कन्हैया के बड़े बेटे तरुण (19) को शहर और छोटे बेटे यश (18) को ग्रामीण कार्यालय में नियुक्ति दी गई है। कन्हैया के बड़े बेटे तरुण ने बताया कि नौकरी ज्वाइन करने से पहले सुबह सबसे पहले पिता की तस्वीर के सामने सिर झुका कर आशीर्वाद लिया। उसके बाद मां ने ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक कार्य करने की सीख देते हुए जॉइनिंग के लिए रवाना किया। माता-पिता का आशीर्वाद लेकर जॉइनिंग ली। तरुण साहू ने सरकार द्वारा दी गई नौकरी के लिए आभार जताया।
तरूण ने कहा कि पिता की हत्या के मामले में एनआईए द्वारा जो जांच चल रही है उससे भी वे पूरी तरह संतुष्ट हैं। बस अपराधियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा मिले। इसी का इंतज़ार है। पूरे मामले में सरकार और आम लोगों ने एक परिवार की तरह हर वक्त साथ दिया। उसे कभी भुला नहीं जा सकता।