तेज हुई अर्थव्यवस्था की रफ्तार, जून तिमाही में GDP ग्रोथ 13.5% रही

GDP

नई दिल्ली : सरकार ने 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही (जून तिमाही) में ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट यानी GDP के आंकड़े बुधवार को जारी किए। मिनिस्ट्री ऑफ स्टैटिस्टिक एंड प्रोग्राम इम्प्लीमेंटेशन (MoSPI) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक जून तिमाही में GDP ग्रोथ 13.5% रही है। पिछले साल की समान तिमाही में ये 20.1% थी। देश की विकास दर पिछली यानी जनवरी-मार्च तिमाही की तुलना में काफी बेहतर रही। पिछली तिमाही में GDP ग्रोथ रेट 4.1% थी। जून तिमाही में GVA ग्रोथ (YoY) 18.1% से घटकर 12.7% हो गई।

प्रमुख सेक्टर्स का हाल
सेक्टर Q1FY23 Q1FY22
सर्विसेज 17.6% 10.5%
मैन्युफैक्चरिंग 4.8% 49%
एग्रीकल्चर 4.5% 2.2%
ट्रोड, होटल्स 25.7% 34.3%
माइनिंग 6.5% 18%
पावर एंड गैस 14.7% 13.8%
कंस्ट्रक्शन 16.8% 71.3%

RBI ने इस महीने की शुरुआत में अपनी मौद्रिक नीति संबंधी बैठक में कहा था कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में GDP ग्रोथ रेट करीब 16.2% रहने की संभावना है। RBI ने FY23 के लिए रियल GDP ग्रोथ का अनुमान 7.2% पर बरकरार रखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *