ऑक्सीजन सिलेंडर व दवाओं की कालाबाजारी रोकने के लिए टीम का गठन

0
825
oxygen cylinder

जयपुर : चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा के निर्देश पर कोरोना संक्रमित मरीजों और उपभोक्ताओं को निजी चिकित्सालयों एवं दवा स्टॉकिस्ट, विक्रेता के स्तर में रेमडिसीविर, टोसिलिजुमैब इंजेक्शन, फैवीपिरावीर टैबलेट्स और ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता की सुनिश्चिता के लिए 4 सदस्यीय टीम का गठन किया है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सचिव श्री सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि इस टीम में औषधि नियंत्रक विभाग के श्री दिनेश कुमार तनेजा, श्री मनीष कुमार मोदी व श्रीमती कोमल रूपचन्दानी और राजस्थान फ़ार्मेसी कौंसिल के सदस्य श्री नवीन सांघी को शामिल किया गया है । यह टीम जयपुर स्थित निजी चिकित्सालयों एवं दवा स्टॉकिस्ट, विक्रेता का निरीक्षण कर उक्त औषधियों की सप्लाई वितरण, विक्रय इत्यादि की गहनता से जॉच कर प्रतिदिन सांय 6 बजे अपनी रिपोर्ट औषधि नियंत्रण संगठन, मुख्यालय को प्रेषित करेगें एवं अनियमित्ताओं के क्रम में अवगत करवाते हुये नियमानुसार कार्यवाही सम्पादित करेंगे।

साथ ही टीम औषधियों एवं मेडिकल ऑक्सीजन की कालाबाजारी इत्यादि के संबंध में प्राप्त शिकायतों के क्रम में नियमानुसार कार्यवाही सम्पादित करते हुए कार्यवाहीकी सूचना प्रतिदिन अलग से प्रस्तुत करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here