CM अशोक गहलोत हुए कोरोना पॉजिटिव

-मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने कहा कि फिलहाल वह ठीक महसूस कर रहे हैं।

0
1315

जयपुर: कोरोना संक्रमण अब मुख्यमंत्री आवास तक जा पंहुचा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत  भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इससे पहले सीएम गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत कोरोना संक्रमित हो गई थी। इसके बाद सीएम ने खुद को आइसोलेट कर लिया था।

सीएम गहलोत ने इस बारे में खुद जानकारी देते हुए कहा कि कोविड टेस्ट करवाने पर आज रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने कहा कि मुझे किसी तरह के लक्षण नहीं है और मैं ठीक महसूस कर रहा हूं। कल CM की पत्नी सुनीता गहलोत पॉजिटिव आयी थी। उसके बाद अशोक गहलोत ने भी टेस्ट कराया था। बता दें कि गहलोत वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके है।

उन्होंने खुद ट्वीट करते हुए पॉजिटिव होने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोविड टेस्ट करवाने पर आज मेरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। मुझे किसी तरह के लक्षण नहीं हैं और मैं ठीक महसूस कर रहा हूं। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैं आइसोलेशन में रहकर ही कार्य जारी रखूंगा।

 

गहलोत ने इस ट्वीट के बाद उनके अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करने वाले ट्वीट्स का तांता लग गया है। इससे पहले सीएम अशोक गहलोत ने बुधवार को ट्वीट करके कहा था कि मेरी पत्नी सुनीता गहलोत कोरोना पॉजिटिव आ गई हैं। प्रोटोकॉल के अनुसार उनका पृथक वास में उनका उपचार प्रारम्भ हो गया है। अब मैं एहतियातन आइसोलेशन में रहकर चिकित्सकों एवं अधिकारियों के साथ सांय 8.30 बजे रोजाना होने वाली कोविड समीक्षा बैठक लूंगा।

राजस्थान में कोरोना के रिकार्ड 16,613 नए मामले सामने आए
राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के रिकार्ड 16,613 नए मामले आए जबकि 120 और मरीजों की मौत हो गई गई। राज्‍य में अभी 1,63,372 कोरोना संक्रमित उपचाराधीन हैं। राज्‍य में इस घातक वायरस से अब तक कुल 3,926 लोगों की जान जा चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here