ट्रोलिंग के बाद कंगना रनोट की सफाई : बोलीं- ये तो कॉम्प्लीमेंट था

0
893

मुंबई: तापसी पन्नू को अपनी सस्ती कॉपी बता चुकीं कंगना रनोट ने एक बार फिर उन पर निशाना साधा है। इस बार उन्होंने उनके लिए शी-मैन शब्द का इस्तेमाल किया है, जिसके चलते सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है। लोग उनके इस शब्द पर आपत्ति जता रहे हैं। मामला बढ़ते देख कंगना ने सफाई दी है और कहा है कि उन्होंने शी-मैन कहकर तापसी का अपमान नहीं किया था। बल्कि यह तो उन्होंने उन्हें कॉम्प्लीमेंट दिया था।

यहां से शुरू हुआ पूरा मामला
अर्बन डिक्शनरी नाम के सोशल मीडिया हैंडल से फनी अंदाज में तापसी पन्नू की परिभाषा बताई गई थी। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था, “तापसी पन्नू बॉलीवुड की वह एक्ट्रेस हैं, जो करारा जवाब देने के लिए जानी जाती हैं। उन्हें इंडियन सुपरस्टार और पद्मश्री से सम्मानित कंगना रनोट की सस्ती कॉपी भी कहा जाता है। वे पप्पू गैंग की मेंबर भी हैं। तापसी पन्नू कंगना रनोट का वॉलमार्ट वर्जन हैं।”

कंगना ने सफाई में क्या लिखा?
कंगना ने नयनदीप रक्षित नाम के सोशल मीडिया यूजर के कमेंट पर सफाई देते हुए लिखा, “शी-मैन होना चीप है? इतने कठोर नयन। मुझे लगता है कि यह उनके (तापसी) टफ लुक के लिए कॉम्प्लीमेंट है। मुझे समझ नहीं आता कि आखिर क्यों तुम सिर्फ निगेटिव सोचते हो।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here