कोरोना का असर: जॉन अब्राहम स्टारर ‘सत्यमेव जयते 2’ की रिलीज डेट हुई पोस्टपोन

0
1286

मुंबई। देश में कोरोना की दूसरी लहर से मौजूदा स्थिति के कारण पिछले कुछ दिनों में अब तक कई फिल्मों की रिलीज डेट टाली जा चुकी है। अब हाल ही में एक्टर जॉन अब्राहम स्टारर ‘सत्यमेव जयते 2’ की रिलीज डेट को भी पोस्टपोन कर दिया गया है। अभी फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान भी नहीं किया गया है। मेकर्स ने इस बात की घोषणा मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक स्टेटमेंट जारी कर की है।

जनता की सुरक्षा और हेल्थ ज्यादा जरूरी
फिल्म के मेकर्स ने स्टेटमेंट में कहा, “इस संकट के समय, जनता की सुरक्षा और स्वास्थ की परवाह करते हुए हम अपनी आने वाली फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ की तारीख निर्धारित समय से आगे बढ़ा रहे हैं। फिल्म से संबंधित आगे की जानकारी हम आपको देते रहेंगे। तब तक दो गज की दूरी रखें और मास्क लगाए रखिए। अपना और अपनों का ध्यान रखें, जय हिन्द।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here