सिंगर और कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा बॉयफ्रेंड संकेत भोसले संग शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। उनकी शादी की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। तस्वीर में देखा जा सकता है एक्ट्रेस दुल्हन के जोड़े में काफी खूबसूरत लग रही हैं। तस्वीरों में कपल वाकई कमाल का लग रहा है।
सुगंधा मिश्रा ने अपने सोशल मीडिया पर अभी तक तस्वीरें शेयर नहीं की हैं, लेकिन उनकी सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं । सुगंधा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर सगाई की फोटोज शेयर की हैं, तस्वीरों में देखा जा सकता है सुगंधा ने पिंक और येलो कलर का लहंगा कैरी किया हुआ है जिसमें वे काफी खूबसूरत लग रही हैं। वहीं साकेत ने भी येलो शेरवानी में काफी हैंडसम लग रहे हैं। उनकी ये तस्वीरें फैंस को बेहद पसंद आ रही हैं। उनके फैंस इन तस्वीरों पर अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार बरसा रहे हैं और इस नई जर्नी की बधाइयां दे रहे हैं।
आपको बात दें इससे पहले उनका एक वीडियो काफी वायरल हुआ था, जोकि महेंदी के समय का था ऐसे में संकेत भोसले ने वीडियो कॉल कर सुगंधा से बात की और इस बातचीत इस बातचीत और नाच-गाने का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
वीडियो में देखा जा सकता है सुगंधा मिश्रा अपने हाथ की मेहंदी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। संकेत भी उन्हें अपने हाथों में लगी मेहंदी दिखाते हैं। दोनों कॉल पर डांस करते हैं।
View this post on Instagram
मेहंदी सेरेमनी से पहले कपल की प्री-वेडिंग फोटोशूट छाया हुआ था। प्री-वेडिंग की फोटोज में सुगंधा और संकेत की रोमांटिक केमिस्ट्री कमाल की है। दोनों की फोटोज इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है।