जयपुर। द ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स (BAFTA) अवॉर्ड्स 2021 की शुरुआत शनिवार यानी 10 अप्रैल (भारतीय समय अनुसार 11 अप्रैल) से हो गई है। BAFTA अवॉर्ड्स के 74वें एडिशन की ओपनिंग सेरेमनी में फिल्म मेकिंग के क्राफ्ट्स साइड पर फोकस किया गया और टोटल 25 में से 8 कैटेगरी के अवॉर्ड्स विनर्स की अनाउंसमेंट की गई।
‘मा रैने ब्लैक बॉटम’ ने 2 अवॉर्ड जीते
सेरेमनी के पहले दिन साउंड, कास्टिंग, कॉस्ट्यूम डिजाइन, मेकअप एंड हेयर, प्रोडक्शन डिजाइन, ब्रिटिश शॉर्ट फिल्म, ब्रिटिश शॉर्ट एनिमेशन और स्पेशल विजुअल इफेक्ट्स कैटेगरी में अवॉर्ड दिए गए। ‘मा रैने ब्लैक बॉटम’ को दो अवॉर्ड मिले। इस म्यूजिक ड्रामा फिल्म ने ये अवॉर्ड्स कॉस्ट्यूम डिजाइन और मेकअप एंड हेयर कैटेगरी में जीते।
Ma Rainey’s Black Bottom picks up its second award of the night, this time for Make Up & Hair. #EEBAFTAs pic.twitter.com/Z2weZ3jKBj
— BAFTA (@BAFTA) April 10, 2021
क्रिस्टोफर नोलन की ‘टेनेट’ ने भी जीता अवॉर्ड
पॉपुलर अमेरिकन डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन की ‘टेनेट’ को स्पेशल विजुअल इफेक्ट्स कैटेगरी का अवॉर्ड मिला। इसके अलावा ‘साउंड ऑफ मेटल’, ‘मैंक’, ‘रॉक्स’ समेत कई फिल्मों ने अलग-अलग कैटेगरी में अवॉर्ड जीते। कोरोना महामारी के कारण BAFTA अवॉर्ड्स सेरेमनी वर्चुअली आयोजित की जा रही है। वहीं सेरेमनी के दूसरे दिन रविवार यानी 11 अप्रैल (भारतीय समय अनुसार 12 अप्रैल) को बाकी की कैटेगरी में अवॉर्ड विनर्स की अनाउंसमेंट की जाएगी।
Winner of the BAFTA for Special Visual Effects is Tenet – Tenet is Effects Visual Special for BAFTA the of Winner! #EEBAFTAs pic.twitter.com/FGrhjMYvRS
— BAFTA (@BAFTA) April 10, 2021
BAFTA अवॉर्ड्स 2021 की 8 कैटेगरी के विनर्स की लिस्ट
- कास्टिंग – रॉक्स
- साउंड – साउंड ऑफ मेटल
- मेकअप एंड हेयर – मा रैने ब्लैक बॉटम
- कॉस्ट्यूम डिजाइन – मा रैने ब्लैक बॉटम
- प्रोडक्शन डिजाइन – मैंक
- स्पेशल विजुअल इफेक्ट्स – टेनेट
- ब्रिटिश शॉर्ट फिल्म – द प्रेजेंट
- ब्रिटिश शॉर्ट एनिमेशन – द आउल एंड द पुसी कैट