जोधपुर। जोधपुर जिले के फलोदी जेल से पांच अप्रैल को फरार हुए सोलह बंदियों में से दो बंदियों को पुलिस ने गुरुवार सुबह दबोच लिया। एक बंदी पहले और इन सभी को भगाने वाला मास्टर माइंड पहले ही पकड़ में आ चुका है। इस तरह अब तक कुल तीन बंदी पकड़ में आ चुके हैं। आज गुरुवार को पकड़ा गया एक बंदी पाकिस्तान भागने की फिराक में था। उसे जैसलमेर के सीमावर्ती मोहनगढ़ क्षेत्र से पकड़ा गया है। जबकि दूसरे को जोधपुर जिले के जांबा पुलिस थाना क्षेत्र से पकड़ा गया है। पुलिस के अनुसार यह अवैध रूप से सीमा पार करके पाकिस्तान भागने की तैयारी में था।
फलोदी जेल से फरार हुए 16 बंदियों में हत्या के मामले में जेल में बंद शौकत अली को आज जैसलमेर जिले के नहरी क्षेत्र मोहनगढ़ से गिरफ्तार कर लिया। जैसलमेर व फलोदी पुलिस की स्पेशल टीम ने सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर मोहनगढ़ क्षेत्र के मंडाउ गांव में दबिश देकर एक ढाणी से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे शरण देने वाले अमरे खान को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जोधपुर जिले के जांबा पुलिस थाना क्षेत्र से आज एक अन्य बंदी राजकुमार को भी पकड़ लिया। इन दोनों को फलोदी लाया जा रहा है। दोनों से पूछताछ में अन्य बंदियों के बारे में अहम सुराग मिलने की उम्मीद है।