जयपुर। 2019 में चांवडिया गाँव में छोटेलाल शर्मा का सर्पदंश से असामयिक निधन हो गया था, एक परिवार के साथ इस दुःखद हादसे का समाचार सोशल मीडिया के माध्यम से वैष्णो सेवा समिति सेन कॉलोनी रेलवे स्टेशन जयपुर के पदाधिकारियों को पता चला कि परिवार में 9 कन्या है और उनके शादी विवाह करने वाला मुखिया अब रहा नहीं तो
समिति के सदस्य पीड़ित परिवार से मिलने चावण्डिया पहुँचे।
परिवार का हाल चाल जाना उनकी आर्थिक मदद की साथ ही बड़ी बेटी की शादी समिति द्वारा करवाने की पेशकश की। अब बिटिया 18 वर्ष की हो गई थी। परिवार ने रिश्ता तय कर समिति को सूचित किया तो तुरन्त समिति द्वारा ये जिम्मेदारी स्वीकार कर ली गयी एवं बीते हुए 26 अप्रैल को बिटिया की शादी जयपुर स्थित एक गार्डन में सम्पन्न करवा दी गयी। जिसमे वर-वधु पक्ष समेत समिति के अनेक लोगो ने हिस्सा लिया। समिति द्वारा करवाई गई ये 5वी शादी है। समिति के अध्यक्ष दिनेश शर्मा समेत समस्त पदाधिकारियों ने मानवीयता की जो मिसाल पेश की उसकी सर्वत्र सराहना हो रही है।
समिति अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने बताया इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन युवा जिला अध्यक्ष अर्पित शर्मा राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी, समाजसेवी गोविन्द अग्रवाल, पूर्व शहर मंत्री भाजपा सुरेश बागड़ा, पिन्टू शर्मा, इन्द्रेश अग्रवाल, अनिल साहू, पंकज निहलवानी, समिति के विष्णु शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, जितेन्द्र तिवाड़ी, प्रकाश बोहरा, मुकेश शर्मा, राजेश चौधरी, मनोज शर्मा, राकेश शर्मा, कन्हैया चौधरी, राहुल गुर्जर, राजू कोठोत्या, लक्की शर्मा, आजाद पंवार उपस्थित रहे।