-असम का सोनितपुर है भूकंप का केंद्र
-पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्से में लोगों ने बुधवार सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए
-लोगों ने एक के बाद एक तीन झटके महसूस किए
नई दिल्ली: पूर्वोत्तर भारत में आज सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं। ये भूकंप असम के सोनितपुर में आया. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.4 मापी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने बताया, आज सुबह 7:51 बजे असम के सोनितपुर में रिक्टर स्केल पर 6.4 तीव्रता का भूकंप आया। लोगों ने एक के बाद एक तीन झटके महसूस किए।
असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि असम में भूकंप का बड़ा झटका महसूस किया गया है, मैं सभी के कुशल मंगल होने की कामना करता हूं, साथ ही लोगों को अलर्ट रहने की सलाह देता हूं, बाकी जिलों से अपडेट ले रहा हूं।
Big earthquake hits Assam. I pray for the well being of all and urge everyone to stay alert. Taking updates from all districts. #earthquake
— Sarbananda Sonowal (@sarbanandsonwal) April 28, 2021
वहीं असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने भूकंप से होने वाले नुकसान की कुछ तस्वीर शेयर की है।
Few early pictures of damage in Guwahati. pic.twitter.com/lTIGwBKIPV
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) April 28, 2021
असम समेत पूरे पूर्वोत्तर में आए भूकंप के पहले झटके की तीव्रता 6.4 रही. इसके बाद फिर दो झटके महसूस किए गए। इनकी तीव्रता क्रमश: 4.3 और 4.4 रही।