असम के गुवाहाटी समेत पूर्वोत्तर में भूकंप के तेज झटके

0
879

-असम का सोनितपुर है भूकंप का केंद्र
-पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्से में लोगों ने बुधवार सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए
-लोगों ने एक के बाद एक तीन झटके महसूस किए

नई दिल्ली: पूर्वोत्तर भारत में आज सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं। ये भूकंप असम के सोनितपुर में आया. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.4 मापी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने बताया, आज सुबह 7:51 बजे असम के सोनितपुर में रिक्टर स्केल पर 6.4 तीव्रता का भूकंप आया। लोगों ने एक के बाद एक तीन झटके महसूस किए।
असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि असम में भूकंप का बड़ा झटका महसूस किया गया है, मैं सभी के कुशल मंगल होने की कामना करता हूं, साथ ही लोगों को अलर्ट रहने की सलाह देता हूं, बाकी जिलों से अपडेट ले रहा हूं।

 


वहीं असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने भूकंप से होने वाले नुकसान की कुछ तस्वीर शेयर की है।

 

असम समेत पूरे पूर्वोत्तर में आए भूकंप के पहले झटके की तीव्रता 6.4 रही. इसके बाद फिर दो झटके महसूस किए गए। इनकी तीव्रता क्रमश: 4.3 और 4.4 रही।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here