कोरोना से निपटने में भाजपा सरकार के साथ

0
916
जयपुर : कोविड-19 स्थिति और वैक्सीनेशन को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बुलायी गई समीक्षा बैठक में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने वीडियो काँफ्रेंस के माध्यम से कोरोना महामारी की रोकथाम के आवश्यक सुझाव दिये और आश्वश्त किया कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता कोविड-19 के खिलाफ इस जंग में एक सामाजिक कार्यकर्ता की तरह राज्य सरकार के साथ खड़ा है।
डाॅ. पूनियां ने सुझाव देते हुए कहा कि भयावह तरीके से संक्रमण बढ़ रहा है, पहले जितनी चेतना थी, उसको लेकर थोड़ी-सी लापरवाही हम सब में दिखती है। हम राजनीति के लोग कुछ परिस्थितिवश मजबूर जरूर हैं, लेकिन मुझे लगता है कि सामाजिक रूप से भी लोगों को सबको साथ लेकर और एक चेतना की जरूरत अब ज्यादा महसूस होती है।
डाॅ. पूनियां ने कहा कि पिछली बार कोरोना पेशेंट्स पर ध्यान था, लेकिन नाॅन-कोरोना पेशेंट्स को भी काफी तकलीफ हुई थी, जो हमारे संज्ञान में बाद में आया। जैसे रेमेडिसिवर का अभी किसी पेशेंट्स के लिए किसी हाॅस्पिटल में फोन किया, उन्होंने कहा हमारे यहाँ उपलब्ध नहीं है, बहुत बड़े-बड़े अस्पतालों में भी इसकी कमी है, इस तरीके की कमी-खामी दिखती है।
डाॅ. पूनियां ने कहा कि इसमें लोगों के इलाज को लेकर पहले की तरह डाॅक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ की मुख्य भूमिका रहेगी, उनका मनोबल कैसे बढ़े और उनको माॅटिवेट कैसे करें, वो पेशेंट्स की ठीक तरीके से देखभाल करें, आधा काम उसी से ही होगा। हम सब लोग इस लड़ाई में आपके साथ हैं, मैं, मेरा दल, पार्टी के सभी कार्यकर्ता इस लड़ाई में सामाजिक कार्यकर्ता की तरह, पहले की तरह भूमिका निभायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here