जयपुर। कोरोना संक्रमण को लेकर गृह विभाग की गाइड लाइन पहले तो आनन फानन में बिना हस्ताक्षर के सरकारी वेबसाइटो तक पर जारी कर दी गई, लेकिन बाद में कुछ संसोधन के साथ रात 11 बजे फिर से जारी की गई। संशोधित गाइड लाइन में कर्फ्यू का समय एक घंटे घटाकर शाम 6 बजे से सुबह 5 बजे तक किया गया हैं। पहले टाइम 6 बजे तक था। रमजान के चलते एक घंटे का समय संभवतः घटाया गया हैं। इसके अलावा गाइड लाइन की भाषा को थोड़ा सुधारा गया हैं।