जयपुर : लुहाकना खुर्द के शहीद जवान नायक राजीव सिंह शेखावत की शहादत को नमन करने राजस्थान राज्य विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा, सदस्य सीताराम शर्मा व आर्टिस्ट चंद्रप्रकाश गुप्ता शहीद के पैतृक निवास पहुंचे। इस अवसर पर राजस्थान विप्र बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा व आर्टिस्ट चंद्रप्रकाश गुप्ता ने शहीद राजीव सिंह शेखावत की माता पुष्पा तंवर व पिता शंकर सिंह जी व परिजनों को शहीद का तैल चित्र भेंट किया। इस दौरान कॉंग्रेस नेता किशोर शर्मा, राजस्थान राज्य विप्र कल्याण बोर्ड के सदस्य सीताराम शर्मा व माही संदेश पत्रिका के संपादक रोहित कृष्ण नंदन उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पुंछ में 8 फरवरी 2020 को पाकिस्तानी गोलाबारी का मुंहतोड़ जबाव देते हुए लुहाकना खुर्द गांव निवासी नायक राजीव सिंह शेखावत जी शहीद हुए थे। जांबाज जवान भारतीय सेना की 5वीं राजपूत बटालियन में नायक पद पर तैनात थे। आर्टिस्ट चंद्रप्रकाश गुप्ता अब तक 280 से अधिक शहीद परिवारों को अपने हाथ से बनाया तैल चित्र भेंट कर चुके हैं। कलाकार चंद्रप्रकाश गुप्ता की ये मुहिम कारगिल युद्घ से अनवरत रूप से जारी है।