जयपुर। विप्र कल्याण बोर्ड अध्यक्ष महेश शर्मा ने ब्रह्मपुरी में 1 मई को विप्र फाउंडेशन व पंडित रामजीलाल शास्त्री की पुण्य स्मृति में लगने वाले रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन किया तथा रक्तदान को जीवनदान बताते आमजन से रक्तदान की अपील की। ये शिविर विप्र फाउंडेशन के 13 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जयपुर में आयोजित शिविरों में से एक है। पोस्टर लोकार्पण अवसर पर विफा पदाधिकारी एवं आयोजक अंशुमन शास्त्री, पुष्पेंद्र शर्मा, युवा के विनय शर्मा उपस्थित थे।