जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र ने विप्र फाउंडेशन की ओर से अपने 13वें स्थापना दिवस पर 13 हजार यूनिट रक्त एकत्र करने के लिए 1 मई को देशव्यापी रक्तदान शिविरों के आयोजन की सराहना की। मिश्र गुरुवार को विप्र फाउंडेशन के धाबास स्थित होटल सीएम पैलेस में लगने वाले पोस्टर का लोकार्पण कर रहे थे।
इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव सुबीर कुमार,विप्र फाउंडेशन जोन-1 प्रदेशाध्यक्ष राजेश कर्नल, शिविर प्रभारी प्यारेलाल शर्मा, शिविर आयोजक महेश शर्मा बालाजी पैंट्स, पार्षद अशोक बोहरा व रोशन शर्मा पावणा उपस्थित थे।