भरतपुर : विप्र फाउंडेशन भरतपुर ने राज गार्डेन में चल रही राम कथा का श्रद्धा के साथ श्रवण किया। सन्त शिरोमणि राष्ट्रीय कथा व्यास अरविंद महाराज का विप्र फाउंडेशन ने स्मृति चिन्ह व दुप्पटा पहनाकर भरतपुर को राममय करने पर साधुवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन जोन-1 डी राज. के प्रदेश महामंत्री दयाचन्द पचौरी, गंगाराम पाराशर, इन्दुशेखर शर्मा, बृजभूषण पाराशर, विपुल शर्मा, देवाशीष भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।