जयपुर। विप्र फाउंडेशन की ओर से अपने 13 वें स्थापना दिवस पर आज देशव्यापी रक्तदान शिविरों की कड़ी में जयपुर जिले में आयोजित 10 शिविरों में 1215 ने रक्तदान किया। लू के थपेड़ों की परवाह किए बिना कई रक्तदाता दूर-दराज से भी पहुचे ताकि भीषण गर्मी के इस दौर में ब्लड की चल रही कमी की कुछ हद तक आपूर्ति की जा सके। विप्र फाउंडेशन के जयपुर में लगे इन शिविरों में सबसे टॉप पर मानसरोवर स्थित इंडस अस्पताल का शिविर रहा जहां 249 लोगों ने रक्तदान किया। ब्रह्मपुरी, श्यामनगर के वी लव केयरिंग, धावास, मुरलीपुरा, महात्मा गांधी अस्पताल सीतापुरा, शाहपुरा, चाकसू व चौमूं में भी रक्तदान के प्रति खासा उत्साह दिखाई दिया।
जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी, सांसद रामचरण बोहरा, पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी व राजपालसिंह शेखावत, विधायक अशोक लाहोटी, विप्र कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष मंजू शर्मा, जिला प्रमुख रमा चौपड़ा, विप्र फाउंडेशन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर प्रसाद शर्मा, छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष राजपाल शर्मा व अखिल शुक्ला, राज्यपाल के सचिव आईएएस सुबीर कुमार, महंत पुरुषोत्तम भारती, शैलेन्द्र भार्गव, बाबूलाल टीलेवाला, विफा के राष्ट्रीय सचिव विनोद अमन के अलावा बड़ी संख्या में दोनों नगर निगमों के पार्षदों ने रक्तदाताओं की हौसला अफजाई करने विप्र फाउंडेशन के शिविरों में पहुंचे। विप्र फाउंडेशन के प्रदेशाध्यक्ष राजेश कर्नल, महिला महामंत्री सुनीता शर्मा, प्रदेश सचिव पुष्पेन्द्र शर्मा, अशुंमान शर्मा व प्यारेलाल शर्मा, ग्रेटर जिलाध्यक्ष मनोज पाण्डे, युवा हैरिटेज अध्यक्ष विनय शर्मा सहित अनेकों पदाधिकारियों ने रक्तदान किया।
इन शिविरों को सफल बनाने में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य तरूण भारती, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र हर्ष, महामंत्री सतीश शर्मा, अजय पारीक व पंकज दीक्षित, विप्र वाहिनी के प्रवीण व्यास, युवा के प्रदेशाध्यक्ष पवन शर्मा नटराज, हैरिटेज के अध्यक्ष शिवमोहन शर्मा, हैरिटेज के युवा अध्यक्ष विनय शर्मा, देहात अध्यक्ष नाथूलाल शर्मा, अनुज अत्रे चौमूं, आशीष गौतम, अनीलदीप शर्मा, महेश शर्मा बालाजी पेंटस, सुशील पीरनगर, राजेन्द्र शर्मा खण्डार, मनोज शर्मा आदि का रक्तदान शिविरों को सफल बनाने में सराहनीय योगदान रहा। निजी ब्लड बैंकों के साथ एसएमएस, ट्रोमा, महिला व कावंटिया अस्पतालों की टीम ने इन रक्तदान शिविरों के माध्यम से रक्त संग्रहित किया।