जयपुर: शहर में चंदवाजी के पास कूट का बास इलाके में अनियंत्रित होकर देर रात कैमिकल से भरा टैंकर पलट गया। टैंकर पलटने से सड़क पर दूर-दूर तक कैमिकल फैल गया। जिसमें बाद में आग लग गई। एकाएक हुई इस दुर्घटना के बाद टैंकर चालक और खलासी ने गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई। रोड पर आग लगने से आसपास के गांव के लोग मौके पर पहुंचे। दमकल और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद दमकल ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
कैमिकल में आग लगने की वजह से पानी से भी आग नहीं बुझी तो फॉम का इस्तेमाल किया गया। लगभग दो घंटे में आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया। आग लगने से दिल्ली जयपुर हाईवे को कुछ समय के लिए डायवर्ट किया गया। जिससे की कोई बड़ी दुर्घटना ना हो।