उदयपुर। विद्या भारती विद्यालय में पढ़ने के पश्चात पूर्व भैया-बहिन राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत हो अपने परिवार एवं राष्ट्र की आवश्यकताओं को पूर्ण करने हेतु अपने अपने कार्य क्षेत्र में तन-मन-धन से उन्नति के मार्ग पर प्रशस्त हैं। विद्या भारती ऐसे ही सभी पूर्व भैया बहनों का सम्मेलन प्रति वर्ष करती है। इस वर्ष भी 7 अगस्त, रविवार को स्वामी विवेकानंद विद्या निकेतन महावीर नगर विद्यालय परिसर, कोटा में आयोजित होगा।
विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद चित्तौड़ प्रांत के संयोजक डॉ.विक्रम मेनारिया ने बताया कि इस सम्मेलन में पूर्व छात्रों को वर्गीकृत करते हुए अलग-अलग श्रेणियों में विभाजित किया है। जिसमें चिकित्सक, अभियंता, प्रशासनिक सेवा, सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले भाई बहन इत्यादि हैं। डॉ. मेनारिया ने बताया कि कोटा में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर पूर्व छात्रों में भारी उत्साह का माहौल है। इस पूर्व छात्र सम्मेलन में उदयपुर जिले से लगभग 100 चयनित पूर्व-छात्र शिरकत करेंगे।