विहिप भरतपुर ने किया नववर्ष का स्वागत

navvarsh
भरतपुर। नववर्ष प्रतिपदा विक्रम संवत्सर पर विश्व हिन्दू परिषद भरतपुर ने लक्ष्मण मंदिर चौराहा पर हिन्दू समाज के साथ नव वर्ष मनाया। इस अवसर पर देश भक्ति गीत व हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। लक्षमण मंदिर चौक को भगवा पताका व झंडियों से दुल्हन की तरह सजाकर हर्ष उल्लास का वातावरण जय श्रीराम के नारो से  गूँज उठा व सभी राहगीरों को तिलक लगा कर नववर्ष की बधाई प्रेषित की। इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ फौजदार, जिला उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल शर्मा, जिला मंत्री अनिल भारद्वाज,लक्ष्मण मन्दिर प्रखंड उपाध्यक्ष कमल कपूर , रणजीत नगर प्रखण्ड उपाध्यक्ष केशव देव शर्मा,ज़िला सामाजिक समरसता प्रमुख राम अवध, विधि प्रमुख ऋषिपाल तिवारी, ठंडी सड़क प्रखण्ड संयोजक लोकेश झा, नेत्रकमल मुदगल, मदन मोहन शर्मा, हिमांशु शर्मा, विष्णु गुर्जर मुकेश चंद , राज कौशिक, माधव भारद्वाज, मोनू सोनी आदि कार्यकर्ता उपथित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *