सवाईमाधोपुर, करौली और भरतपुर में नवसवंत्सर का शानदार ढंग से आगाज

0
1052
  • विप्र फाउंडेशन जोन १ डी में नववर्ष पर हुए विविध कार्यक्रम

 सवाईमाधोपुर में नववर्ष का मंगल शुभारंभ जल मंदिर किया जल मंदिर की स्थापना से
सवाईमाधोपुर। विप्र फाउंडेशन ने आज महर्षि गौतम जयंती व नव वर्ष 2078 का मंगल शुभारंभ रणथम्भौर वाले श्री गणेश जी महाराज के चरणों में जल मन्दिर की स्थापना से किया। आमजन की सुविधार्थ सवाई माधोपुर में स्थापित इस प्याऊ का आज प्रातः 9 बजे उल्लासपूर्ण वातावरण में राज्यसभा सांसद डॉ.किरोड़ीलाल मीणा, समाजसेवी शिवदयाल शर्मा एवं विप्र फाउंडेशन सवाईमाधोपुर जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा के कर-कमलों से सेवार्पण किया गया। इस मौके पर संस्था के अनेक विशिष्टजन उपस्थित थे।

करौली में रंगोली सजाकर नववर्ष का स्वागत
करौली में विप्र फाउंडेशन राज. जोन-1 डी में प्रदेश संगठन कार्यालय करौली पर नववर्ष संवत्सर का पर्व हर्षोल्लास से मनाया। प्रदेशाध्यक्ष वेदप्रकाश उपाध्याय के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में रंगोली सजाई गई, दीप जलाये गये व सामूहिक शुभकामनाएं दी। प्रदेश संगठन महामंत्री शान्तनु पाराशर ने प्रदेश संगठन कार्यालय करौली पर आयोजित कार्यक्रम में सभी पदाधिकारियों का तिलक लगाकर बधाई दी व नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। प्रदेशाध्यक्ष वेदप्रकाश उपाध्याय ने सभी पदाधिकारियों को नववर्ष की बधाई देते हुये कहा कि, हमारी संस्कृति में आज के इस शुभ दिन का विशेष योगदान रहा है, आज महर्षि गौत्तम जी की जयन्ती है, झूलेलाल जयन्ती है, घट स्थापना है साथ ही वैदिक व भारतीय इतिहास में आज ही के दिन कई विशेष कार्य आज के नववर्ष से ही शुरू हुये। उन्होंने कहा कि यह नववर्ष 2078 आपके जीवन में खुशहाली लाए। कोरोना महामारी से जीव जगत की रक्षा हो, सभी खुश व स्वस्थ रहकर तरक्की करें।
नववर्ष के इस मिलन समारोह में प्रदेशाध्यक्ष वेदप्रकाश उपाध्याय, प्रदेश संगठन महामंत्री शान्तनु पाराशर, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश राजौरिया, विप्र फाउंडेशन करौली जिला प्रभारी विपिन कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा,करौली जिलाध्यक्ष अशोक समाधिया, जिलामहामंत्री ओमप्रकाश शुक्ला,शैक्षिक प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव अरविन्द प्रबोध कौशिक, प्रदेश युवा सचिव ड़ॉ. श्याम शर्मा, शैक्षिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मुकेश सारस्वत, विनोद शर्मा, योगेश कुमार शर्मा, रसिक कुमार शर्मा, रत्तिकान्त शर्मा, महेश उपाध्याय, रजनीश शर्मा सहित विप्र फाउंडेशन के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

भरतपुर मे मंगल पाठ के साथ हवन, सजाई रंगोली
भरतपुर। विप्र फॉउंडेशन भरतपुर ने विक्रम संवत 2078 नववर्ष के उपलक्ष्य पर प्रातः लक्ष्मण मन्दिर भरतपुर पर रंगोली बनाई व सभी के चन्दन का टीका लगाकर नववर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की। इसके बाद वीर सुन्दर हनुमानजी बगीची चाँद पोल गेट बाहर पर श्री हनुमान जी महाराज पर चोला चढ़ाया व विप्र फॉउंडेशन भरतपुर कार्यकारिणी द्वारा भजन कीर्तन कर हनुमान चालीसा का पाठ किया व विश्व शांति व महामारी नाश के लिये पंडित तारा चन्द शर्मा ने हवन करवाया और शाम को सभी पदाधिकारीयो ने वीर सुंदर हनुमानजी पर एकत्र होकर सामूहिक रूप से दीप दान किया।
नववर्ष उत्सव कार्यक्रम में विप्र फॉउंडेशन जोन-1 डी (राज.) के प्रदेशाध्यक्ष युवा इन्दुशेखर शर्मा, जिला समन्वयक विनोद बिहारी भारद्धाज, जिलाध्यक्ष (ग्रामीण) ताराचन्द शर्मा, प्रदेश सचिव युवा देवाशीष भारद्वाज, कमल कांत त्यागी, जिला महामंत्री युवा कुलदीप दीक्षित, राज कौशिक, राजू पण्डित, हेमन्त शर्मा, नेत्रकमल मुदगल, माधव भारद्वाज, रजत शर्मा, मन्नू आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here