कटारिया के बयान के विरोध में भाजपा मुख्यालय पर बवाल

0
722

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर राजपुत समाज के युवाओं द्वारा राजसमन्द में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुऐ महाराणा प्रताप पर प्रतिपक्ष के नेता गुलाबचन्द कटारिया के विवादित वीडियो को लेकर राजपूत समाज के युवाओं ने विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे राजपुत समाज के युवाओं ने कटारिया के पोस्टर पर स्याही पोती ऒर प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और गुलाबचन्द कटारिया के खिलाफ नारे लगा कर विरोध जताया। वहीं अपने बयान को लेकर गुलाबचंद कटारिया ने दो बार माफ़ी मांगी। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप को लेकर मेरे समझाने का तरीका गलत था। मैंने आवेश में आकर गलत शब्दों का चयन किया। इसके लिए माफी चाहता हूं। इस मौके पर राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष नारायणसिंह दिवराला,जब्बर सिंह चैनपुरा, बहादुरसिंह डाबला,महेन्द्र सिंह प्रागपुरा, किशोरसिंह सांजू,भवरसिंह,के अलावा काफी संख्या में राजपूत युवा मौजूद थे। उदयपुर में भी कलेक्टर कार्यालय के बाहर गुलाब चंद कटारिया के फोटो पर कालिख पोती गई। प्रदेश के कई अन्य स्थानों से भी विरोध के समाचार आ रहे हैं।

कटारिया बोले- भविष्य में ऐसी भूल नहीं होगी
बढ़ते विरोध के बाद मंगलवार सुबह कटारिया ने कहा कि आम जनता मेरे बारे में कई तरह की बातें कर रही है। मुझे कुछ सुझाव भी दे रही है। भविष्य में मेरे से इस तरह की भूल नहीं होगी। इस बात का मैं विश्वास दिलाता हूं। प्रातः स्मरणीय महाराणा प्रताप मेरे लिए पहले भी सम्मानीय थे। आज भी सम्माननीय हैं। और आगे भी सम्माननीय रहेंगे। इससे पहले कटारिया ने सोमवार रात बयान जारी कर अपने विवादित बयान पर माफी मांगी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here