जयपुर। नरवर आश्रम सेवा समिति ( खोले के हनुमान मंदिर) के रविवार को हुए चुनावों में लगातार पाँचवीं बार गिरधारीलाल शर्मा-अध्यक्ष, लेखराज शर्मा-उपाध्यक्ष, बृजमोहन शर्मा- महामंत्री निर्वाचित हुए। समिति ने लगातार पॉचवी बार निवर्तमान कार्यकारिणी में विश्वास जताते हुए निर्विरोध निर्वाचित किया।