जयपुर में फिर कोरोना विस्फोट, 76 केस मिले

कोरोना

जयपुर : प्रदेश की राजधानी जयपुर में आज कोरोना के 76 केस मिले हैं। जो तीसरी लहर के बाद अब तक मिले केसों में सबसे ज्यादा है। इस बीच राज्य का एक जिला ऐसा भी है जहां पिछले दिनों कोरोना के केसों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। धौलपुर में कल एक दिन में 55 केस मिले। यहां पिछले 8 दिन की टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 4.47 फीसदी रही है। राजस्थान में जयपुर के बाद धौलपुर दूसरा ऐसा जिला ऐसा है जहां सबसे ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस हैं। यहां कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 95 पहुंच गई है। एक से 8 मई तक धौलपुर में कुल 2169 टेस्ट हुए है, जिसमें से 97 सैंपल पॉजिटिव निकले है। साथ ही टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 4.47 फीसदी रही। वहीं, दिल्ली में औसत टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी के ऊपर है।

जयपुर में सबसे ज्यादा केस मिले

जयपुर में आज 5 मार्च के बाद सबसे ज्यादा केस मिले है। 5 मार्च को जयपुर में 134 मरीज एक दिन में मिले थे। आज जयपुर में 76 केस मिले है, इसमें सबसे ज्यादा 11 मालवीय नगर एरिया में है। इसके अलावा वैशाली नगर में 8, मानसरोवर 6, टोंक रोड, गोपालपुरा में 5-5, जगतपुरा, सांगानेर, प्रताप नगर में 4-4, पत्रकार कॉलोनी धौलाई में 3, अजमेर रोड, दुर्गापुरा, वाटिका, सांभर में 2-2 और शेष 15 इलाकों में एक-एक केस मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *