जयपुर : बेरोजगारों ने अब राज्य सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है। राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के पदाधिकारियों ने कहा कि 18 दिन बीत जाने के बाद भी सरकार ने बेरोजगारों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया है। ऐसे में अब बेरोजगार काली दिवाली बनाने के बाद यूपी में कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। वहीं प्रदेश के 33 जिलों में भी सरकार के खिलाफ जन जागरण अभियान चलाएंगे।
हर जिले में निकाली जाएगी विरोध यात्रा
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने बताया कि गहलोत सरकार ने प्रदेश के बेरोजगारों के साथ वादाखिलाफी की है। सरकार के मुख्य सचेतक ने बेरोजगारों की हर मांग को पूरा करने का वादा कर अनशन तुड़वाया था। लेकिन अब सरकार के नुमाइंदे ही बेरोजगारों से किए वादों पर मुकर गए हैं। ऐसे में प्रदेशभर के बेरोजगार सरकार के खिलाफ जहां काली दिवाली मनाएंगे। वही उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। साथ ही राजस्थान में भी बेरोजगारों द्वारा प्रत्येक जिले में जन जागरण अभियान चलाया जाएगा। ताकि प्रदेश के घर-घर तक वादाखिलाफी का पता चल सके। इस दौरान हर जिले में विरोध यात्रा भी निकाली जाएगी।
ये है बेरोजगारों की प्रमुख मांगे
रीट और पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा की CBI जांच, प्रतियोगी परीक्षा में नकल रोकने के लिए गैर जमानती कानून बनाने की साथी 10 साल की सजा का प्रावधान, JEN भर्ती डिग्री के मामले में अभ्यर्थियों ने पेपर लीक को लेकर आपत्ति दर्ज कराई थी। उन आपत्तियों पर भी तत्काल निष्पक्ष जांच करवाने, नीमराणा कमला देवी परीक्षा केंद्र के बाहर 6 बेरोजगार अभ्यर्थियों पर दर्ज हुआ राज कार्य में बाधा का मुकदमा वापस लेने, पेपर लीक प्रकरण में लिप्त सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और साथ ही उन्हें राजनीतिक संरक्षण देने वाले राजनेताओं का भी खुलासा करने की उनकी मांगे हैं।