“मानवता के लिए योग” योग कार्यशाला का समापन योग दिवस पर

"मानवता के लिए योग" योग कार्यशाला का समापन योग दिवस पर

उदयपुर। भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के तहत तीन दिवसीय नि:शुल्क योग कार्यशाला आरोग्य विहार धाम एवं विश्वेश्वर्या फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में शहर के हिरणमगरी स्थित स्वागत वाटिका में द्वितीय दिवस पर योग साधक भरत मेनारिया,योग साधिका प्रेमबाला राजपुरोहित एवं शिवानी त्रिवेदी ने योगाभ्यास कराया।

आरोग्य विहार धाम के डॉ.विक्रम मेनारिया ने बताया कि मुख्य अतिथि KCCI अध्यक्ष एवं सरस्वती कॉलेज ऑफ नर्सिंग के निदेशक गिरीश शर्मा, विशिष्ट अतिथि उदयपुर कॉलेज ऑफ योग के निदेशक डॉ गजेन्द्र सरोहा थे। प्रारम्भ में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया।

"मानवता के लिए योग" योग कार्यशाला का समापन योग दिवस पर

8th अंतराष्ट्रीय योग दिवस 2022 की मुख्य थीम “मानवता के लिए योग” प्रोटोकॉल के योगाभ्यास के अंतर्गत महर्षि पतंजलि की योग प्रार्थना के बाद मेरु वक्रासन, जानू शिरासन, अर्ध उष्ट्रासन, पाद वक्रासन, नौकासन, वीर भद्रासन, भगीरथ आसन, तिर्यक ताड़ासन इत्यादि आसनों का अभ्यास कराया गया। कार्यशाला का सुमधुर संचालन हरीश शर्मा ने किया।

कार्यशाला के तृतीय दिन समापन समारोह 21 जून को प्रातः 6:00 से 7:00 बजे स्वागत वाटिका, हिरण मगरी,मैन रोड, सेक्टर 4, उदयपुर में विशेष एवं अनूठा योगाभ्यास कराया जाएगा। विश्वेश्वर्या फाउंडेशन के प्रदीप कुमार नागदा ने बताया कि प्रतिभागियों को आयुष मंत्रालय, भारत सरकार का प्रतिभागी प्रमाण पत्र दिया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *