जयपुर: जस्टिस एस एस शिन्दे को राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की है। साथ ही 4 और CJ की नियुक्ति पत्र जारी किये गए है। राजस्थान के अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड, गुवाहाटी और तेलंगाना हाईकोर्ट में भी मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति की गई है। केन्द्र सरकार की ओर से कॉलेजियम की सिफारिश को मंजूरी दिए जाने के बाद राष्ट्रपति भवन से नियुक्ति जारी की गई है।
आदेश के अनुसार जस्टिस एस.एस. शिन्दे राजस्थान हाईकोर्ट, जस्टिस विपिन सांघी उत्तराखंड हाईकोर्ट, जस्टिस अमजद ए. सैयद को हिमाचल प्रदेश, जस्टिस आर.एम. छाया को गुवाहाटी हाईकोर्ट और जस्टिस उज्ज्वल भुयान को तेलंगाना हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया हैं। जस्टिस शिंदे राजस्थान हाईकोर्ट के 39वें सीजे बने है।