उदयपुर: जन संवाद यात्रा लेकर आकोला क्षेत्र पहुंचे पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर और उनकी पत्नी दीपेंद्र कुंवर भीण्डर को जब प्यास लगी तो आकोला के निकट एक हैण्डपम्प पर रुके। यहां पर रणधीर सिंह भीण्डर ने हैण्डपम्प चलाया और दीपेंद्र कुंवर भीण्डर ने अपने हाथों में पानी लेकर पीया। इसके बाद प्रधान हरिसिंह सोनीगरा ने हैण्डपम्प चलाया और रणधीर सिंह भीण्डर ने पानी पीया।
प्यास लगी तो भीण्डर दंपति ने कुछ इस अंदाज में पिया पानी
