5 साल से विकास के कामों के लिए तरस रहे हैं गांव – भीण्डर

5 साल से विकास के कामों के लिए तरस रहे हैं गांव - भीण्डर

उदयपुर। जनता सेना राजस्थान द्वारा निकाली जा रही जन संवाद यात्रा बुधवार को वल्लभनगर पंचायत समिति के दरोली और ढावा पंचायत के विभिन्न गांवों में पहुंची। यहां पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर ने ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए समस्याएं और सुझाव जाने। इस दौरान कर्ई गांवों में लोगों ने बताया कि आपके कार्यकाल के बाद पिछले 5 सालों से विकास के लिए तरस गये है। कांग्रेस सरकार के कोई भी नेता हमारा दुःख सुख जानने भी नहीं आएं। उपचुनाव में बड़ी-बड़ी बातें करने वाले फिर आकर पुछा तक नहीं।

इस पर पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर ने कहा कि कांग्रेस का काम ही ये ही हैं बहला फुसलाकर कर वोट ले जाना और फिर 5 साल तक नजर ही नहीं आना। इनके वादाखिलाफी जनता जान चुकी है और आगामी विधानसभा चुनाव में इसका मुंहतोड़ जवाब देकर फिर से गांवों में विकास की बहार लेकर आयेंगे।

जल जीवन मिशन से कांग्रेस सरकार ने जानबूझकर गांवों को छोड़ा

जन संवाद यात्रा के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि पानी के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कर्ई एक हैण्डपम्प के भरोसे है तो कर्ई जगह तो मुश्किल से पानी मिल रहा है। सड़कों और सफाई का भी बुरा हाल है। इस पर भीण्डर ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जानबूझकर विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों गांवों को वंचित किया है। इसमें उन गांवों को छोड़ दिया जिनको पानी की सबसे ज्यादा जरुरत थी। जन संवाद यात्रा दरोली व ढावा पंचायत के डांगियो की सराय, मुसलमानों की सराय, भमरासिया, मामादेव, दरोली, पारां, फाचर, ढीमड़ा, ढावा आदि गांवों में पहुंची।

5 साल से विकास के कामों के लिए तरस रहे हैं गांव - भीण्डर

महिलाओं ने बताई समस्याएं

जन संवाद यात्रा में महिलाओं ने दीपेंद्र कुंवर भीण्डर को समस्याओं से अवगत करवाया। महिलाओं ने बताया कि पानी की सबसे ज्यादा परेशानी है। वहीं एक गांव में बताया कि प्राथमिक स्तरीय स्कूल होने से बालिकाओं को आगे पढ़ने के लिए बाहर जाना पड़ता है, कर्ई बालिकाएं पढ़ाई छोड़ भी देती है। दीपेंद्र कुंवर ने कहा कि इस समस्या को प्राथमिकता में लेकर हर करवायेंगे, ताकि बालिकाओं की शिक्षा मिलती रहे।

जन संवाद यात्रा में दरोली मण्डल अध्यक्ष नारुलाल डांगी, प्रभारी सज्जन सिंह राणावत, दूदा राम मेघवाल, दीपालाल डांगी, भगवती लाल डांगी भमरावसिया, पूर्व सरपंच कन्हैया लाल भील, दिनेश औदिच्य, नंदलाल लौहार, गुलसर खान, नजीर खान, तुलसी राम डांगी, तुलसी राम कीर, विष्णु, छगन डांगी, भीण्डर पंचायत समिति प्रधान हरिसिंह सोनीगरा, भीण्डर नगर पालिका अध्यक्ष निर्मला भोजावत, प्रदेश महामंत्री प्रभाशंकर शर्मा, पारस नागौरी, प्रदेश महामंत्री शिवसिंह शक्तावत, कमला शंकर लौहार, रवि गर्ग, बद्रीलाल जाट आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *