एसीबी ने PWD के 3 बड़े अधिकारी को रिश्वत लेते किया ट्रैप

एसीबी ने PWD के 3 बड़े अधिकारी को रिश्वत लेते किया ट्रैप

जयपुर: ACB ने PWD के 3 अफसरों को 10 लाख रुपए की रिश्वत लेने और देने के मामले में रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जयपुर एसीबी ने PWD के चीफ इंजीनियर, एक्सईएन और एईएन को 10 लाख रुपए रिश्वत का लेन-देन करते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। PWD के एक्सईएन के खिलाफ जारी विभागीय नोटिस पर कार्रवाई नहीं करने की एवज में चीफ इंजीनियर ने रिश्वत मांगी थी, जो एईएन के जरिए ली जा रही थी। एसीबी की टीमें तीनों अधिकारियों के आवास और अन्य ठिकानों पर सर्च कर रही है।

बता दे कि, एसीबी को जानकारी मिली थी कि डूंगरपुर में तैनात PWD के XEN जितेन्द्र कुमार जैन के खिलाफ विभागीय नोटिस चल रहा है। इस नोटिस पर एक्शन नहीं लेने की एवज में PWD के चीफ इंजीनियर सुबोध कुमार मलिक 10 लाख रुपए की रिश्वत लेने वाले हैं। यह रिश्वत राशि बांसवाड़ा में तैनात सहायक अभियंता अनंत कुमार गुप्ता के माध्यम से ली जा रही है। इनके बीच में रिश्वत राशि का लेनदेन बुधवार सुबह ही होने वाला है। एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक रणधीर सिंह के सुपर वीजन में एसीबी मुख्यालय की टीम, जिसमें एएसपी आलोक शर्मा और एसआईडब्ल्यू इकाई, जयपुर के एएसपी ललित किशोर शर्मा के निर्देशन में सीआई हेमंत वर्मा की टीम ने सुबोध कुमार मलिक के शांति नगर, निर्माण नगर (जयपुर) स्थित आवास पर ट्रैप की कार्रवाई की। ACB ने जितेन्द्र कुमार जैन पुत्र छोटेलाल आदर्श नगर, AEN अनंत कुमार गुप्ता पुत्र रमन लाल गुप्ता को 10 लाख रुपए रिश्वत राशि लेते-देते पकड़ा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *