वल्लभनगर: विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशियों का नामांकन भरवाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा और प्रदेश प्रभारी अजय माकन वल्लभनगर पहुंचे। अपने समय से लगभग 1 घंटे देरी से तीनों एक ही हेलिकॉप्टर में उदयपुर पहुंचे। हेलीपैड से सचिन पायलट ने कार ड्राइव की और उनके बगल में सीएम अशोक गहलोत बैठे रहे।
वहीं बीजेपी से भी नेताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल और राजसमंद सांसद दीया कुमारी वल्लभनगर पहुंचे। इस दौरान सतीश पूनिया ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर हमला बोला। बता दें कि वल्लभनगर और धरियावद उपचुनाव के लिए नामांकन की आज आखिरी तारीख है।