टाइम मैगजीन ने कवर पर फेसबुक CEO जुकरबर्ग का फोटो लगाकर डिलीट फेसबुक का दिया कैप्शन

टाइम पत्रिका ने कवर पर फेसबुक के सीईओ जुकरबर्ग की एक तस्वीर पोस्ट की और हटाए गए फेसबुक को कैप्शन दिया | Time magazine posted a photo of Facebook CEO Zuckerberg on the cover and captioned the deleted Facebook

नई दिल्ली: फेसबुक के CEO मार्क जुकरबर्ग के लिए इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। जहां फेसबुक के साथ वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम 5 अक्टूबर को पहले घंटों तक डाउन रहे, तो उसके बाद फेसबुक के साथ काम कर चुकीं फ्रांसेस हौगेन ने उन पर आरोप लगाया कि उसके प्रोडक्ट बच्चों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। ऐसे में अब टाइम मैगजीन ने भी जुकरबर्ग को निशाने पर लिया है। मैगजीन के कवर पर जुकरबर्ग का फोटो लगा है। इस पर ‘डिलीट फेसबुक’ के टेक्स्ट के साथ ‘कैंसिल या डिलीट’ का ऑप्शन लिखा है।

बता दें कि व्हिसलब्लोअर फ्रांसेस हौगेन लगातार कंपनी को लेकर बड़े खुलासे कर रही हैं। उन्होंने अमेरिकी कांग्रेस में कहा है कि चीन और ईरान दुश्मनों से जुड़ी जानकारी जुटाने के लिए फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन फेसबुक के पास जासूसी के खिलाफ काम करने वाली टीम की कमी है, यह अमेरिका की सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा है। फेसबुक ने पैसा कमाने के लिए लोगों की सुरक्षा को दांव पर लगा दिया है।

फेसबुक में डेटा एनालिस्ट रह चुकी हैं फ्रांसेस
फ्रांसेस हौगेन फेसबुक की ही कर्मचारी रही हैं। वे कंपनी में डेटा एनालिस्ट के तौर पर काम कर चुकी हैं। एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि फेसबुक इसलिए जॉइन किया था, क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि यहां से वे दुनिया के लिए अच्छा कर सकती हैं, लेकिन वे वहां से इसलिए चली गईं क्योंकि फेसबुक के प्रोडक्ट बच्चों के लिए नुकसानदेह होते हैं। ये विभाजन को बढ़ावा देते हैं और लोकतंत्र को खतरे में डालते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *