हमेरपुरा में पीडब्ल्यूडी ने बनाई अधूरी सड़क, गांव में फैल रहा कीचड़

हमेरपुरा में पीडब्ल्यूडी ने बनाई अधूरी सड़क, गांव में फैल रहा कीचड़

उदयपुर। जनता सेना राजस्थान द्वारा निकाली जा रही जनसंवाद यात्रा गुरूवार को भोपाखेड़ा पंचायत में पहुंची। जनता सेना संरक्षक व पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर ने लोगों से संवाद करके गांव-ढाणी की समस्याएं जानी। इस दौरान हमेरपुरा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि भोपाखेड़ा से हमेरपुरा तक पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई गई सड़क को अधूरा छोड़ दिया, जिससे गांव में कीचड़ फैल रहा है। इस पर पूर्व विधायक ने कहा कि अधूरी सड़क का काम करवाया जायेगा। इसके अलावा कई जगहों पर सड़क, नाली, बिजली, पानी आदि की समस्याओं से अवगत करवाया।

घोषणाओं से आमजन को नहीं मिला लाभ – भीण्डर

जन संवाद यात्रा के दौरान पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर ने ग्रामीणों से जानकारी ली कि 100 यूनिट फ्री मिलने शुरू हो गये तो ग्रामीणों ने कहा कि फ्री यूनिट तो दूर की बात अभी तो बिलों में अन्य के नाम से हजारों रूपये का बिल आ गया है। इसके बारे में जानकारी ली तो बताया कि ऑडिट में निकली वसुली को अन्य के नाम से उपभोक्ता से वसुली जा रही है। वहीं भीण्डर ने ग्रामीणों से 500 रूपये में सिलेण्डर मिलने की बात पुछी तो ग्रामीण बोले कि 1200 रूपये में सिलेण्डर मिल रहा है। इस पर पूर्व विधायक भीण्डर ने कहा कि गहलोत सरकार की घोषणाएं केवल वाहवाही लूटने वाली हैं धरातल पर लोगों को अभी तक कोई लाभ नहीं मिला है।

हमेरपुरा में पीडब्ल्यूडी ने बनाई अधूरी सड़क, गांव में फैल रहा कीचड़

महिलाओं ने बताई पेयजल की समस्याएं

यात्रा के दौरान दीपेन्द्र कुंवर भीण्डर ने महिलाओं से संवाद किया तो महिलाओं ने बताया कि पेयजल के लिए दूर-दूर जाना पड़ता है। गांव और मौहल्लों में सड़कें भी नहीं है। वहीं कई बुर्जुग महिलाओं ने बताया कि हमारे पेंशन नहीं आ रही हैं तो कई लोगों के अभी तक पेंशन के लिए नाम नहीं जुड़े है। यात्रा के दौरान भीण्डर नगर पालिका अध्यक्ष निर्मला भोजावत, प्रधान हरिसिंह सोनिगरा, प्रदेश महामंत्री पारस नागौरी, रोशन भावसार आदि उपस्थित थे। यात्रा भोपाखेड़ा पंचायत के खानावतों का फला, गुजरियों का फला, चोरों का फला, बोडों का फला, वेरीफला, रायला, समेल फुसरिया, सिंगाड़ी खेड़ा, डायरा का खेड़ा, राजपूत बस्ती, फुसरिया, भोपाखेड़ा, मेघवाल बस्ती हमेरपुरा, ब्राह्मणों की बस्ती हमेरपुरा, अहीरों का मोहल्ला हमेरपुरा आदि में गांवों में पहुंची।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *