जयपुर। आधुनिक भारत के निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर आदर्श नगर जयपुर के विधायक रफीक खान ने बगराना कच्ची बस्ती आगरा रोड पर 876 सर्वेधारी ग़रीब परिवारों को तैयार फ्लैट्स के क़ब्ज़ा पत्र सौंपे। राजस्थान के इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में एक साथ ग़रीब परिवारों को कब्ज़ा पत्र सौंपे गए।
विधायक रफीक खान ने बताया कि राजीव आवास योजना कांग्रेस की UPA केंद्र सरकार द्वारा चालू की गई थी और आज कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार के प्रयास से ही इन गरीब परिवारों को यह ऐतिहासिक सौगात दी गई है। इस मौके पर विधायक रफीक खान ने इन फ्लैट्स में एक नया राजकीय प्राथमिक विद्यालय और इंद्रा रसोई खोलने की घोषणा भी की जिससे लोगो मे खुशी की लहर दौड़ गई।
इसके अतिरिक्त विधायक रफीक खान ने विजयपुरा पंचायत में 10 करोड़ की नई सड़को का शिलान्यास और फुटपाथ का सौंदर्य करण के कार्यों का लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर उपस्थित जन समुदाय ने विधायक रफीक खान को धन्यवाद करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कैबिनेट मंत्री शांति धारीवाल जी का हार्दिक आभार व्यक्त किया।