विप्र फाउंडेशन की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित, राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान गुरुजी के हाथों में

विप्र फाउंडेशन की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित, राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान गुरुजी के हाथों में

नाथद्वारा। विप्र फाउंडेशन के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा “गुरुजी” होंगे। वे निवर्तमान अध्यक्ष महावीर प्रसाद शर्मा का स्थान लेंगे। उन्हें आज विफा राष्ट्रीय परिषद की बैठक में सर्वसम्मति से निर्वाचित घोषित किया गया। इसकी घोषणा सबकी सहमति से विप्र फाउंडेशन के संस्थापक संयोजक सुशील ओझा ने की।

विप्र फाउंडेशन की नवगठित राष्ट्रीय कार्यकारिणी में 25 संरक्षक, 35 पदाधिकारी तथा 65 राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यों सहित कुल 125 को मनोनीत किया गया है। संरक्षक मंडल में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी को भी उनकी स्वीकृति से शामिल किया गया है।

विप्र फाउंडेशन की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित, राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान गुरुजी के हाथों में

समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी तथा मध्यप्रदेश के इंदौर में रचे बसे गुरुजी ठंडाई वाले राधेश्याम शर्मा “गुरुजी” राजस्थान में रामगढ़ सेठान के मूल निवासी हैं। इस नवीन कार्यभार के साथ राधेश्याम शर्मा “गुरुजी” वनवासी कल्याण आश्रम सहित कई समाजसेवा के प्रकल्पों में निरंतर सेवारत हैं। आपके नेतृत्व में ही इंदौर में विप्र फाउंडेशन राष्ट्रीय परिषद तथा विप्र समागम का शानदार आयोजन हुआ था।

विप्र फाउंडेशन राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में मुख्य संरक्षक एवं छत्तीसगढ़ से वरिष्ठ कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा, राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, संरक्षक बनवारी लाल सोती, धर्मनारायण जोशी, पशुपतिनाथ शर्मा, हरियाणा के पूर्व मंत्री रामविलास शर्मा, कांग्रेस के नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव आर. के. ओझा, हरियाणा से विधायक नरेश शर्मा व कुलदीप वत्स ,भाजपा विधायक अभिनेष महर्षि व छगनलाल राजपुरोहित, महिला आयोग की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता शर्मा , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज, एसएन श्रीमाली,राधेश्याम सिखवाल, बैठक आयोजक जोन 1 ए के के. के. शर्मा, राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *