कुलदीप सिंह हत्याकांड में पुलिस ने दो आरोपी को किया गिरफ्तार, वारदात में प्रयुक्त वाहन भी बरामद

कुलदीप सिंह हत्याकांड में पुलिस ने दो आरोपी को किया गिरफ्तार, वारदात में प्रयुक्त वाहन भी बरामद

अजमेर: मनरेगा कार्य के निरीक्षण के दौरान मेट व श्रमिकों के अनुपस्थित मिलने पर उनकी गैरहाजिरी लगाने से नाराज सरपंच परिवार की ओर से जानलेवा हमले में जान गंवाने वाले कुलदीप सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त बोलेरो कैंपर बरामद कर ली। पुलिस प्रकरण में अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। मालूम हो कि आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज राजपूत समाज के लोगों ने धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी थी।

अजमेर SP विकास शर्मा ने बताया कि कुलदीप सिंह की हत्या के मामले में आरोपी फरार चल रहे थे। इसको देखते हुए एएसपी ग्रामीण वैभव शर्मा व एएसपी भूपेंद्र शर्मा, डीएसपी किशनगढ़ ग्रामीण लोकेंद्र दादरवाल, डीएसपी सिटी मनीष शर्मा के निकट सुपरविजन में विशेष टीमों का गठन किया गया। जिला स्पेशल टीम की भी मदद ली गई। पुलिस ने एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर दबिश दी तथा विभिन्न स्थानों के 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को देखा।

पुलिस ने आरोपी ग्राम जूणदा निवासी रामनिवास डुक्या (23) पुत्र सूरजकरण जाट तथा नोनंदपुरा निवासी राजू बेहड़ा (26) पुत्र पन्नालाल जाट को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त बिना नंबर के बोलेरो कैंपर को भी जब्त कर लिया। दोनों आरोपियों को अवकाश कालीन मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा। टीम में पुलिस निरीक्षक महावीर प्रसाद, अयूब खान उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना रूपनगढ, नन्दुसिंह, प्रभातिलाल, श्योजीलाल, सुरेश कुमार, विकास कुमार, कैलाशचन्द, हरिराम, घासीराम, जगमाल, सीताराम, रामबाबू सहित अन्य शामिल थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *