जोधपुर सहित मेडिकल कॉलेजों में न्यूनतम वेतन से नर्सेज की भर्ती का विरोध

जोधपुर सहित मेडिकल कॉलेजों में न्यूनतम वेतन से नर्सेज की भर्ती का विरोध

जयपुर। मेडिकल एजुकेशन के द्वारा पिछले दिनों संविदा भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से पदो को भरने तक एजेंसी के माध्यम से नर्सेज की भर्ती करने की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई थी जिसके तहत हाल ही जोधपुर मेडिकल कॉलेज में एजेंसी के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया की जा रही है प्रक्रिया का राज.सयुक्त नर्सेज संघर्ष समिति ने विरोध जताया है।

संघर्ष समिति के संविदा प्रदेश संयोजक अभिषेक शर्मा ने बताया की सरकार द्वारा आदेश जारी कर UTB कार्मिकों का वेतन बढ़ाकर 37,800 कर दिया गया है और दूसरी तरफ समान कार्य कर रहे और पद समान होने पर भी UTB के माध्यम से ही प्लेसमेंट एजेंसियों के माध्यम से कार्यरत नर्सेज का वेतन 7900 है विभाग द्वारा पूर्व में लगे कार्मिको का वेतन UTB के आधार पर कर प्रशासनिक स्तरीय UTB में शामिल करने की बजाय मेडिकल कॉलेजों में प्लेसमेंट एजेंसी से नई भर्तियों न्यूनतम मानदेय पर की जा रही है सरकार से मांग है की जल्द ही जोधपुर मेडिकल कॉलेज में एजेंसी से नई भर्ति प्रक्रिया को निरस्त किया जाएं और पूर्व में कार्यरत नर्सेज का वेतनमान बढ़ाया जाए।

गौरतलब है की नर्सेज द्वारा 11 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्यभर में धरना एवं विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है जिसमे ठेका प्रथा पूर्णतय बंद करने एवं प्लेसमेंट एजेंसियों सहित अन्य माध्यमों से कार्यरत नर्सेज का वेतन UTB आधारित 37,800 करने की मांग को प्रमुखता से रखा गया है जिसके बाद भी सरकार द्वारा ठेका भर्ती की विज्ञप्ति जारी की गई है और नर्सेज के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाई जा रही है जिससे नर्सेज में भारी रोष व्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *