जन संवाद यात्रा : सड़क और पेयजल के लिए तरस रहे हैं लोग

जन संवाद यात्रा : सड़क और पेयजल के लिए तरस रहे हैं लोग

उदयपुर। जनता सेना राजस्थान द्वारा निकाली जा रही जन संवाद यात्रा शनिवार को वल्लभनगर पंचायत समिति क्षेत्र के गुपड़ी व टूस डांगीयान पंचायत के विभिन्न गांवों में पहुंची। यहां पर ग्रामीणों ने बताया कि पेयजल और सड़क की समस्या से काफी परेशान है। पिछले 5 वर्षों में कांग्रेस सरकार ने एक भी ऐसा कोई विकास कार्य नहीं करवाया जिससे जनता को राहत मिली हो। इस पर पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर ने कहा कि कांग्रेस सरकार खजाना खाली करके बैठी हैं और केवल थोथी घोषणाएं करके जनता को भ्रमित करने का काम कर रही है। ऐसी सरकार को अब विदा करने का समय आ गया हैं और फिर से विकास को गति देने वाली सरकार को चुनकर भेजना है।

सामान्य समस्याएं हल नहीं कर पाईं हैं सरकार – भीण्डर

जन संवाद यात्रा के दौरान ग्रामीणों से संवाद के दौरान पूर्व विधायक भीण्डर ने जो समस्याएं सुनी तो बोला कि लोगों की सामान्य समस्याएं भी सरकार और उसके जनप्रतिनिधि हल नहीं कर पाएं है। लोगों को पीने के लिए पानी के भटकना पड़ रहा हैं तो घर से बाहर निकलने पर कीचड़ फैला हुआ मिल रहा है। केन्द्र सरकार के जल जीवन मिशन को राज्य सरकार ने अपनी मनमर्जी से कई गांवों को अछूता छोड़ दिया है। गांव में लोगों के सामान्य रूप से पेंशन, खाद्य सुरक्षा, आवास, पेयजल आदि समस्या हल नहीं हो रही है।

जन संवाद यात्रा : सड़क और पेयजल के लिए तरस रहे हैं लोग

महिलाओं ने पेयजल की समस्या को बताया गंभीर

जन संवाद यात्रा के दौरान महिलाओं ने दीपेन्द्र कुंवर भीण्डर को अपनी समस्याएं बताते हुए कहा कि हमारे गांवों की सबसे बड़ी समस्या पेयजल की है। हमें घरों से कई किमी दूर जाकर पानी लाना पड़ता है। इसको हल करने के लिए कोई ठोस कदम उठाना चाहिए। इस पर दीपेन्द्र कुंवर ने कहा कि आप लोगों की समस्या जानने के लिए घर-घर इसलिए ही आ रहे हैं कि आपकी समस्याएं हमें जानकारी में हो और उसका निस्तारण जल्द से जल्द कैसे किया जाएं। जन संवाद यात्रा शनिवार को गुपड़ी व टूस डांगीयान पंचायत के विभिन्न गांवों में पहुंची। जिसमें चौहानों का गुड़ा, कान्हा खेड़ा, गुपड़ा, टूस डांगीयान, मंदेसर, मंदेसर का गुड़ा, मन्देरिया, गुपड़ी, जसपुरा, हरियाव आदि गांव में ग्रामीणों से संवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *