उदयपुर। जनता सेना राजस्थान की जन संवाद यात्रा आठवें दिन मंगलवार को सांरगपुरा भीण्डर पंचायत क्षेत्र में पहुंची। युवाओं ने पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर से संवाद करते हुए मांग रखी कि रोजगार के लिए बाहर जाना पड़ता हैं, हमारे क्षेत्र में औद्योगिक इकाईयां स्थापित हो जाएं तो सैकड़ों युवाओं को यहीं पर रोजगार का अवसर मिल जायेगा। इस पर भीण्डर ने कहां कि औद्योगित क्षेत्र बनाने के लिए पहले सर्वे करवा चुके हैं, लेकिन वर्तमान सरकार ने इस और कोई कदम नहीं बढ़ाया। औद्योगिक इकाई के लिए प्रयास करके विधानसभा क्षेत्र में इनकी स्थापना करवायेंगे।
कैम्पों से अभी तक नहीं मिली कोई बड़ी राहत
जनता सेना संरक्षक व पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर यात्रा लेकर सांरगपुरा भीण्डर पंचायत के गाड़ोलिया बस्ती, डोरकुंआ, आमलिया, भरड़िया, बेजरड़ा कॉलोनी, खेड़िया, हाथियातलाई, उम्मेदपुरा, जवतरा, डाबियों का खेड़ा, गढ़ी, सांरगपुरा भीण्डर आदि गांवों में पहुंचे। यहां पर लोगों से संवाद के दौरान लोगों ने बताया कि मंहगाई राहत कैम्प से ऐसी कोई बड़ी राहत नहीं मिली है। केवल पर्ची निकाल करके पकड़ा दी है, ना तो अभी तक सिलेण्डर की कीमत में कोई फायदा मिला और ना ही बिजली के बिलों में राहत मिली। महिलाओं ने दीपेन्द्र कुंवर भीण्डर को समस्याएं बताते हुए कहा कि पेयजल के लिए सुविधा कर दो, इससे काफी परेशान रहते है। यात्रा के दौरान भीण्डर पंचायत समिति प्रधान हरिसिंह सोनिगरा, भीण्डर नगर पालिका अध्यक्ष निर्मला भोजावत, महामंत्री प्रभाशंकर शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
वोट मांगने नहीं, समस्या सुनने आ रहे आपके पास
जन संवाद यात्रा के दौरान पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर ने कहा कि हम यात्रा वोट मांगने के लिए नहीं निकाली है। आमजनों की समस्या और गांव की समस्या जानने के लिए आ रहे है। इसलिए आप बेहिचक यात्रा में आकर अपनी समस्या बताएं।
आज सांरगपुरा व सालेड़ा क्षेत्र जायेगी यात्रा
जन संवाद यात्रा बुधवार को सांरगपुरा भीण्डर व सालेड़ा पंचायत क्षेत्र में जायेगी। बुधवार शाम 3 बजे से यात्रा मेड़ीखेड़ा से शुरू होगी, इसके बाद चमलावदी, खेताखेड़ा, सुथारियों का खेड़ा, कलवल, तेलनखेड़ी, वजाखेड़ा, सालेड़ा गांव में जायेगी। 6 जून से शुरू हुई यात्रा 9 दिनों में 7 पंचायतों के करीब 100 से ज्यादा गांवों तक पहुंच जायेगी।