जयपुर। मालवीय नगर के ब्लॉक में एक चिकित्सक द्वारा भवन निर्माण के कार्य में जेडीए के नियमों की खुली अवहेलना की जा रही है। उल्लेखनीय है कि जेडीए की प्रवर्तन शाखा द्वारा इस मामले में पहले भी नोटिस दिया जा चुका है। इसके उपरांत भी निर्माण कार्य जारी है।
भगवान महावीर कैंसर अस्पताल में कार्यरत इस चिकित्सक ने भवन निर्माण के दौरान न केवल अवैध निर्माण किया, बल्कि जेडीए द्वारा स्थापित नियमों का भी उल्लंघन किया गया। निर्माण के दौरान ना तो सेट बैक छोड़ा गया, और ना ही बिल्डिंग लाइन का ध्यान रखा गया है। भवन में वर्तमान में चल रहे पुनर्निर्माण के कार्य मे जीरो सेटबैक पर लिफ्ट लगाई जा रही है, जो नियमों की खुली अवहेलना है।
चिकित्सक का प्रभाव तब देखने को आया जब जेडीए की प्रवर्तन शाखा में पूर्व में की गई शिकायत के पर नोटिस दिया गया और निर्माण कार्य रोकने के लिए आगाह किया गया। इसके उपरांत भी जीरो सेट पर लिस्ट लगाई जा रही है। प्रतीत होता है कि चिकित्सक के निजी प्रभाव से जेडीए की प्रवर्तन शाखा के अधिकारी भी अपने आप को असहाय महसूस कर रहे हैं।