उदयपुर। जनता सेना राजस्थान द्वारा निकाली जा रही जन संवाद यात्रा शनिवार को मोतिदा ग्राम पंचायत क्षेत्र में पहुंची। यात्रा के दौरान जनता सेना संरक्षक व पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर ने लोगों से संवाद किया। जिसमें लोगों ने बताया कि खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। सरकार ने शिविरों में आवेदन तो भरवा दिये लेकिन अब पता करते हैं बताते हैं कि सरकार ने खाद्य सुरक्षा का पोर्टल ही बंद कर दिया है। इस पर पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर ने कहा कि कांग्रेस सरकार केवल नाम की योजनाएं चलाती है, लोगों को लाभ नहीं दिलाती है। क्षेत्र के सैकड़ों गरीब परिवारों को खाद्य सुरक्षा का लाभ नहीं मिलने के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं महिलाओं ने दीपेंद्र कुंवर भीण्डर को समस्याओं से अवगत करवाया, जिसमें बताया कि गांवों तक सड़क की खासी परेशानी है।
पहाड़ी क्षेत्र के गांवों में नहीं हुआ इस सरकार में विकास
जन संवाद यात्रा के दौरान मोतिदा पंचायत के डाबकिया, महुड़ीखेड़ा, डांगियों का खेड़ा, चोल, बेड़वी, ओपाखेड़ा, बुझा का फला, वरनोदा, मोतिदा, आड़ावेला, मउड़िया वेला, पड़वाल, अणगोरा आदि गांव में यात्रा पहुंची। यहां सबसे बड़ी समस्या मुख्य सड़क से जुड़ाव की दिखी। पहाड़ी क्षेत्र के गांवों तक सड़क नहीं है। कांग्रेस सरकार ने इन क्षेत्रों में कोई भी बड़ा विकास का काम नहीं किया। जन संवाद यात्रा के दौरान वाणियातलाई मण्डल अध्यक्ष कमलेंद्रसिंह शक्तावत, मोतिदा सरपंच लक्ष्मण सिंह रावत, पूर्व सरपंच किशन सिंह शक्तावत, अभय सिंह राठौड़, उपसरपंच , जीवन सिंह ओपा का खेड़ा, इन्द्र सिंह चौहान, भीण्डर पंचायत समिति प्रधान हरिसिंह सोनीगरा, भीण्डर नगर पालिका अध्यक्ष निर्मला भोजावत, प्रदेश महामंत्री पारस नागौरी आदि उपस्थित थे।
पाणुंद पंचायत में पहुंचेगी यात्रा
जन संवाद यात्रा 9 जुलाई रविवार को पाणुंद पंचायत के पीपलापानी, भिखावनिया, धोलाखाया (चक पेमला कुई), कजोड़िया, भग्गड़, खाखरासोडा, खेराखेत, पेमलाकुडी, उमरनाडा (सवना), मोकण, राणा तलाब, भदेरीयातलाई, ढीमरा, पाणुंद आदि गांव में पहुंचेगी।