जनता सेना की जन संवाद यात्रा का पहला चरण पूर्ण : 9 दिनों में 7 पंचायतों के 103 गांवों में पहुंची यात्रा

जनता सेना की जन संवाद यात्रा का पहला चरण पूर्ण - 9 दिनों में 7 पंचायतों के 103 गांवों में पहुंची यात्रा

भीण्डर। जनता सेना की जन संवाद यात्रा का पहला चरण बुधवार को पूर्ण हो गया। पहले चरण के 9 दिनों में 7 पंचायतों के 103 गांवों में जन संवाद यात्रा पहुंच करके लोगों से संवाद किया। पहला चरण पूर्ण होने पर पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर ने कहा कि 103 गांवों में ग्रामीणों से मिली समस्या से साफ जाहिर होता हैं कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार केवल कुर्सी बचाने की लड़ाई में मस्त रही, साढ़े चार वर्ष से प्रदेश का किसान और मजदुर वर्ग के साथ-साथ आमजन परेशान है। 6 माह बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार के खिलाफ जनता में जो गुस्सा हैं वो मतपेटी में उतकर इनकी सत्ता उखाड़ करके बतायेगा।

सालेड़ा व सांगरपुरा पंचायत में पहुंची यात्रा

जन संवाद यात्रा बुधवार को सांरगपुरा भीण्डर व सालेड़ा पंचायत क्षेत्र में पहुंची। बुधवार शाम 3 बजे से यात्रा मेड़ीखेड़ा से शुरू हुई, इसके बाद चमलावदी, खेताखेड़ा, सुथारियों का खेड़ा, कलवल, तेलनखेड़ी, वजाखेड़ा, सालेड़ा गांव में जाकर लोगों से संवाद किया। इसके साथ ही यात्रा का पहला चरण बुधवार को समाप्त हो गया, जिसमें 9 दिनों में 7 पंचायतों के 103 गांवों में पहुंच करके लोगों से सीधा संवाद करके उनकी समस्याएं जानी और निराकरण के प्रयास भी शुरू कर दिये गये है।

जनता सेना की जन संवाद यात्रा का पहला चरण पूर्ण - 9 दिनों में 7 पंचायतों के 103 गांवों में पहुंची यात्रा

कानोड़ पालिका से शुरू होगा दूसरा चरण

जन संवाद यात्रा का दूसरा चरण 16 जून से कानोड़ नगर पालिका से शुरू होगा। यहां पर यात्रा 16 से 19 जून तक चलेगी। जिसमें कानोड़ नगर पालिका क्षेत्र के 20 वार्डों के विभिन्न मोहल्लों के साथ-साथ गांवों में भी यात्रा जायेगी। कानोड़ में यात्रा को जोरदार स्वागत करने के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी है। कानोड़ में विभिन्न वार्डों के मोहल्लों के अलावा पालिका क्षेत्र के गांव करूमड़िया, तलावा, चामुण्डा माता, गोपालपुरा, पतरवता, आडावेला, दावतांे का फला, मोगियों की ढाणी, केसरपुरा आदि जगहों पर भी जायेगी।

पानी-सड़क से सबसे ज्यादा परेशान

जनता सेना संरक्षक व पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर यात्रा लेकर विभिन्न गांवों में पहुंचे तो वहां लोगों से संवाद के दौरान लोगों ने बताया कि मंहगाई राहत कैम्प से ऐसी कोई बड़ी राहत नहीं मिल रही है। गांवों में पेयजल और सड़कों का अभाव हैं उसको सरकार पूरा नहीं करवा पा रही है। महिलाओं ने दीपेन्द्र कुंवर भीण्डर को समस्याएं बताते हुए कहा कि पेयजल के लिए दूर जाना पड़ता है। यात्रा के दौरान प्रदेश अध्यक्ष भुरालाल मेनारिया, भीण्डर पंचायत समिति प्रधान हरिसिंह सोनिगरा, भीण्डर नगर पालिका अध्यक्ष निर्मला भोजावत, महामंत्री प्रभाशंकर शर्मा, लूणदा मण्डल अध्यक्ष उदयलाल सुथार, सालेड़ा मण्डल राजेन्द्र मेनारिया, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *