जयपुर: RSMSSB ने रीट मेंस लेवल-2 हिंदी और संस्कृत विषय का रिजल्ट जारी कर दिया है। बोर्ड ने हिंदी विषय में 3176 और संस्कृत में 1808 पदों के लिए लगभग दोगुना अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया है। जिन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और जिला आवंटन के बाद पोस्टिंग दी जाएगी।
बोर्ड द्वारा हिंदी विषय के सिलेक्टेड कैंडिडेट्स 2577 अभ्यर्थियों को नॉन टीएसपी, जबकि 599 अभ्यर्थियों को टीएसपी क्षेत्र में पोस्टिंग दी जाएगी। इसी तरह संस्कृत विषय के लिए प्रदेशभर में 1808 पदों पर अभ्यर्थियों का सिलेक्शन किया जाएगा। इनमें 1332 पदों पर नॉन टीएसपी जबकि 476 पदों पर टीएसपी क्षेत्र में पोस्टिंग दी जाएगी।
Download PDF: REET Mains Level-2 Hindi Result PDF
Download PDF : REET Mains Level-2 Sanskrit Result PDF