उदयपुर। जनता सेना राजस्थान द्वारा निकाली जा रही जन संवाद यात्रा शनिवार को धावड़िया व नांगलिया पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंची। इस दौरान पचाणपुरा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि हमारा गांव कुण्डर्ई व धावड़िया पंचायत में बंटा हुआ है। जिससे गांव के विकास के साथ-साथ आमजन को सरकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है। इस पर पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर ने कहा कि इस गांव को एक ही पंचायत में करने का प्रयास करेंगे। वहीं रणिया गांव के ग्रामीणों ने बताया कि आज पूरा संसार डिजिटल हो रहा हैं लेकिन हमारे यहां तो मोबाइल नेटवर्क ही नहीं आता। इस पर भीण्डर ने कहा कि मोबाइल टावर लगाने का प्रयास करेंगे। इसके अलावा विभिन्न गांवों में ग्रामीणों में संवाद करके समस्याएं जानी।
सड़क से भी नहीं जुड़े कर्ई गांव – भीण्डर
जन संवाद यात्रा के दौरान पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर ने कहा कि गांवों में आज भी मूलभुत सुविधाओं से गांव वंचित है। कर्ई गांव आज भी सड़क से नहीं जुड़े है। जन संवाद यात्रा शनिवार को धावड़िया पंचायत के रणिया, पचाणपुरा, कमलाया, नेता तालाब, नांगलिया पंचायत में खेड़ाफला, निचलाकुंआ, रेला, राणीडूंगला, दूणाफला, नांगलिया गांव में पहुंची। इस दौरान ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याओं से भी अवगत करवाया।
महिलाओं ने बताई समस्याएं
यात्रा के दौरान दीपेन्द्र कुंवर भीण्डर ने महिलाओं से संवाद किया तो महिलाओं ने बताया कि पेयजल के लिए दूर-दूर जाना पड़ता है। गांव और मौहल्लों में सड़कें भी नहीं है। वहीं कई बुर्जुग महिलाओं ने बताया कि गैस कनेक्शन नहीं होने से परेशानी होती है, जंगलों से लकड़ी एकत्रित करके लानी पड़ती है। यात्रा के दौरान कुंथवास मण्डल अध्यक्ष नाहरसिंह शक्तावत, नांगलिया सरपंच मनमोहन सिंह मीणा, शंकर लाल मीणा, प्रधान हरिसिंह सोनीगरा, भीण्डर नगर पालिका अध्यक्ष निर्मला भोजावत, प्रदेश महामंत्री प्रभाशंकर शर्मा, पारस नागौरी, पार्षद प्रकाश लक्षकार, कानोड़ मण्डल अध्यक्ष मनोहर सिंह चौहान, रोशन भावसार, मनोज वोहरा आदि उपस्थित थे।